नई चिंता! कोरोना का डेल्टा वेरिएंट हुआ और संक्रामक, एंटीबॉडी कॉकटेल को भी कर सकता है बेअसर

By: Pinki Mon, 14 June 2021 09:54:27

नई चिंता! कोरोना का डेल्टा वेरिएंट हुआ और संक्रामक, एंटीबॉडी कॉकटेल को भी कर सकता है बेअसर

देश में महामारी की दूसरी लहर के बढ़ने के पीछे कोरोना वायरस का डेल्टा वेरियंट जिम्मेदार है। इस डेल्टा वेरियंट की वजह से देश में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया था। हालाकि, अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है और रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख से कम हो गई है। लेकिन इस बीच अब वैज्ञानिकों ने इस डेल्टा वेरिएंट के ज्यादा म्यूटेंट वर्जन के फैलने की आशंका है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि अब यह डेल्टा वेरिएंट अब और भी संक्रामक AY.1 या डेल्टा+ में म्यूटेट कर चुका है। ये नया म्यूटेंट एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibody Cocktail) को भी बेअसर करने में सक्षम है। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल फिलहाल कोरोना वायरस के इलाज में सबसे कारगर बताया जा रहा है।

भारत में डेल्टा+ के 6 मरीज मिले

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग की एक कार्यकारी एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने ग्लोबल साइंस GISAID की पहल पर अब तक नए Okay417N उत्परिवर्तन के साथ डेल्टा (B.1.617.2) के 63 जीनोम की पहचान है। कोविड-19 वेरिएंट पर पिछले शुक्रवार तक अपडेट की गई रिपोर्ट में भारत ने 7 जून तक डेल्टा+ के 6 मामले दर्ज किए थे।

दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डॉक्टर और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट विनोद स्कारिया का कहना है कि Okay417N के बारे में विचार करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवा कैसिरिविमाब और इम्डेविमाब के प्रतिरोध को बेअसर करने के सबूत हैं।

स्कारिया ने रविवार को किए अपने ट्वीट में कहा कि उभरते हुए वेरिएंट्स में डेल्टा+ (बी.1.617.2.1) को Okay417N म्यूटेशन के अधिग्रहण की विशेषता थी, जो रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन को मैप करता है। ये इम्यून एस्केप से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा, 'Okay417N के लिए वेरिएंट फ़्रीक्वेंसी भारत में बहुत अधिक नहीं है। अभी तक सिर्फ 6 मामले रिपोर्ट हुए हैं। जैसे-जैसे डेल्टा विकसित हो रहा है, ये और म्यूटेंट हो रहा है।'

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा-AY.1 में विविधताओं की नियमित स्कैनिंग के माध्यम से पाया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि बहुत कम संख्या में ज्ञात अनुक्रमों ने स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन Okay417N को हासिल कर लिया था।

वैज्ञानिकों ने इस तरह के सबसे पहले सिक्वेंस का पता मार्च के अंत में यूरोप में लगाया था। स्कारिया ने कहा कि यूरोप, एशिया और अमेरिका के 127 सीक्वेंस अब पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं। स्कारिया ने बताया कि दुनियाभर में अब उपलब्ध कई जीनोम AY.1 या B.1.617.2.1 वंश का हिस्सा थे।

क्या है एंटीबॉडी कॉकटेल दवा? कैसे करती है काम?

एंटीबॉडी कॉकटेल दवा को स्विस कंपनी रॉश ने बनाई है। इसमें लैब में कृत्रिम तरीके से दो एंटीबॉडी का मिश्रण तैयार किया गया है, जिसे मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल कहते हैं। ये दवा हैं -कैसिरिविमाब (Casirivimab) और इम्डेविमाब (Imdevimab)। शरीर के अंदर जैसे ही यह दवा पहुंचती है, ये वायरस को दूसरी कोशिकाओं के अंदर प्रवेश करने से रोक देती है यानी वायरस को शरीर में मल्टीप्लाई होने से रोक देती है। जिसकी वजह से वायरस बेअसर हो जाता है।

भारत में इसे कोरोना के इलाज के इमरजेंसी यूज के लिए मई में मंजूरी मिली थी। इसे अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए दिए गए डेटा के आधार पर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से अप्रूवल मिला था।

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 70,984 नए कोरोना मरीज

देश में नए कोरोना मरीजों के मिले की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते दिन यानी रविवार की बात करे तो 70,984 नए कोरोना मरीज मिले। 3,922 लोगों की मौत भी हुई। 1 लाख 19 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,485 की कमी आई इसके साथ ही देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 961 हो गई है। यह पिछले साल 17 सितंबर को आए पहले पीक से भी कम हैं। तब 10 लाख 17 हजार 705 एक्टिव केस थे। इसके बाद इनमें कमी होती गई।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: 15 जून से इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में मिलेगी 'स्पुतनिक वी' वैक्सीन

# ब्लैक टी : पीएं और देखें एक से बढ़कर एक फायदा, इन अंगों को देती राहत और बढ़ाती ताकत

# पढ़ाई से तय होती है करियर की दिशा... Study Skills में सुधार के लिए इन टिप्स को अपनाएं

# सनी लियोनी के टॉपलेस फोटोशूट ने 'बढ़ाई गर्मी', तस्वीर शेयर करते ही इंटरनेट पर हुई वायरल

# कोरोना महामारी ने लोगों की नींद पर डाला बुरा असर, रिसर्च में दावा - 20% से बढ़कर 60% हुई नींद न आने वालों की तादाद

# टॉपलेस के बाद ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता का सामने आया एक और ग्लैमरस अंदाज, फोटो हुई वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com